यदि आप एक्स सर्विस मैन है और आपकी पेंशन अभी स्पर्श में ट्रांसफर हो गयी है और आपके पास मैसेज भी आ गया लेकिन आपसे वो मैसेज डिलीट हो गया और अब आप परेशान है और आपकी पेंशन बंद हो गयी है तो कैसे आप अपनी लॉगिन डिटेल्स को वापस से प्राप्त करें ,आपको इस सभी के बारे में आज इस पोस्ट में जानकारी दी जाएगी , इसलिए आपसे निवेदन है की यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो अपने साथी एक्ससर्विस मैन भाइयों तक ये जानकारी आवश्य पहुंचाए।
मैं यहाँ ये जानकारी आपको सवाल जवाब के माध्यम से दूंगा जिस से आपको समझने में में आसानी हो और आपके सवालों के ज्यादातर जवाब आपको मेरी इस पोस्ट में ही मिल जायेंगे यदि फिर भी आपका कोई सवाल रह जाता है तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप अपना सवाल जरूर लिखें ,हम आपकी पूरी सहायता करेंगे
Table of Contents
मेरी पेंशन स्पर्श में ट्रांसफर हो गयी है मेरे पास मैसेज आया लेकिन डिलीट हो गया अब मैं क्या करूँ ?
आपकी पेंशन स्पर्श में ट्रांसफर हो गयी है और आपके पास इसका मैसेज आ गया और अब आपसे मैसेज डिलीट हो गया है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आपको निम्न कार्य करने है आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करोगे तो आपको आपका नया PPO नंबर मिल जायेगा और आप कैसे लॉगिन करके अपनी डिटेल्स verified करोगे उसके बारें में भी जानकारी आपको दी जाएगी
- सबसे पहले आप https://sparsh.defencepension.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाये यह स्पर्श वेबसाइट का लिंक है।
- और सबसे पहले आप अपने नए PPO की जानकारी ले। आपको नए PPO की जानकारी कैसे मिलेगी वो आप जान लीजिये
- यदि आपकी पेंशन स्पर्श में ट्रांसफर हो गयी है तो आप इस https://pcdapension.nic.in/pcda/view-sparshppo.php लिंक पर क्लिक करके जो विंडो ओपन होगी उसमें आप अपना आर्मी का सर्विस नंबर या पेंशन जिस बैंक खाते में आती है वो डालकर आप पहले अपना नया PPO नंबर जान सकते है।
- उसके बाद आपको https://sparsh.defencepension.gov.in/ पर क्लिक करना है और जो आपको नया PPO नंबर मिला है उसके अंतिम संख्या के बाद आपको 01 लगा देना है यह आपकी लॉगिन की user ID होगी और आपको Forgot Password पर क्लिक करना है और अपना नया PPO नंबर 01 के साथ लगा कर captcha file करके send otp पर क्लिक करना है ,उसके बाद आपका जो मोबाइल नंबर आपके रिकॉर्ड में अपडेट है और आपके PPO पर अपडेट है उसके ऊपर एक otp आएगा आपको otp डालना है और next पर क्लिक करना है उसके बाद वो आपसे कन्फर्मेशन मांगेगा आपको ओके करना है तो आपके मोबाइल नंबर और जो आपका मेल id है उस पर आपको आपका नया पासवर्ड मिल जायेगा
- उसके बाद आपको उस पासवर्ड से लॉगिन करना है
- और फिर आप अपनी मर्जी का नया पासवर्ड लगा सकते है और उसके बाद आपको अपनी सभी डिटेल्स को चेक करना है और उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp लेकर डिजिटल सिग्नेचर करके वेरिफिकेशन करना है।
क्या मैं अपनी पेंशन की मंथली पेंशन स्लिप स्पर्श से डाउनलोड कर सकता हूँ ?
जी हाँ आप अपनी पेंशन की मंथली पेंशन स्लिप हर महीने की आप स्पर्श से डाउनलोड कर सकते है ,और आप चेक कर सकते है की आपकी पेंशन सही आ रही है या नहीं।
यदि मेरी पेंशन सही नहीं आ रही है तो क्या मैं स्पर्श डिफेन्स पर ऑनलाइन complaint डाल सकता हूँ ?
जी हाँ आपको स्पर्श ऑनलाइन कंप्लेंट की सुविधा देता है , और आपकी शिकायत को अगले 7-15 दिन में सुलझाया जायेगा और आपको इसका रिस्पांस भी मिलेगा।
जब मैं पेंशन आया था तब मेरा आधार कार्ड और पैन कार्ड नहीं बना था और न ही मेरी पत्नि का आधार कार्ड पैन कार्ड बना था ,क्या अब स्पर्श में अपडेट हो सकता है ?
जी हाँ आप अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड और अपनी पत्नि का आधार कार्ड और पैन कार्ड अपडेट कर सकते है , लेकिन आपको ये मौका एक बार ही मिलेगा इसलिए अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर पहली बार में ही सही डालें ,नहीं तो आप मुसीबत में पद सकते है।
क्या मेरी पेंशन टैक्स के दायरे में आ रही है इसके बारे में tax projection रिपोर्ट में स्पर्श से डाउनलोड कर सकता हूँ ?
जी हाँ आप अपनी tax projection रिपोर्ट स्पर्श से डाउनलोड कर सकते है और यह आपको MSExcel में और पी डी एफ फॉर्मेट में मिल जाएगी
क्या मैं income tax रिपोर्ट डाउनलोड कर सकता हूँ ?
जी हाँ आप अपनी इनकम टैक्स रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते है।
क्या मुझे अब अपना जीवन प्रमाण पत्र बैंक में देना होगा या ऑनलाइन करवाना होगा ?
आप अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कहीं से भी Sparsh PCDA Allahbad के लिए करनी होगी ,आप किसी भी ई -मित्र केंद्र से करवा सकते है।
क्या sparsh defence में शिकायत या किसी जानकारी के लिए कोई सम्पर्क सूत्र है क्या ?
जी हाँ sparsh defence ने सभी ग्रुप और रेजिमेंटल सेण्टर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये है जिनकी लिस्ट आप निचे से डाउनलोड कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख कर अच्छे से समझ सकते है
आपको यह जानकारी कैसी लगी यदि आपको यहाँ जानकारी उपयोगी लगी हो तो आप अपने साथियों को भी इस पोस्ट को शेयर जरूर करो जिस से वो भी इसके बारे में जान लें ,धन्यवाद।
अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते है हमारे केंद्र पर जहाँ आपको पेड सुविधा मिलेगी 100 रूपये के आधार पर आपकी पूरी मदद की जाएगी लेकिन सुविधा शुल्क 100 रूपये आपसे वसूला जायेगा। संपर्क करें GSK Solutions