
सभी एक्स सर्विसमैन भाइयों का हार्दिक स्वागत है और अभिनंदन है ,हम सभी एक्ससर्विस मैन ECHS कार्ड बनवाते है और जब कार्ड बनवाते है तो बहुत परेशान होते है 2-3 महीने तक हमारा कार्ड बनकर नहीं आता है तो हम ये की मेरा कार्ड बना है या नहीं और कही कुछ दिक्कत तो नहीं आ गयी है और हम काफी बार अपने नजदीकी पालीक्लिनिक पर जाकर भी यह पता करते है। आज मैं आप सभको इस परेशानी से उबरने के लिए एक एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ जो ECHS ने हम सभी की सुविधा के लिए बनाई है जिसमें आपका कार्ड की क्या प्रोग्रेस है ,अभी कहाँ पेंडिंग है ,उसके बनने में कोई ऑब्ज़र्वेशन है या नहीं आप सब कुछ अपने मोबाइल पर ही पता कर सकते हो। आप सभी के सवालों के जवाब भी मैं इसमें दूंगा।
ECHS कार्ड की एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करें ?
ECHS कार्ड की एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए निम्न निर्देशों का पालन करे.
- आपको ECHS की एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे आपले अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना है।
- अभी आप सर्च बार में ECHS Beneficiaries लिख कर सर्च करें।

- आपको ऊपर दिखाई गयी एप्लीकेशन दिखाई देगी आपको इसको install कर लेना है।
- इंसटाल करने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है।
- अपना ECHS कार्ड का स्टेटस जानने के लिए आपको नीचे चित्र में दिखाए ऑप्शन पर क्लिक करना है जिस पर card status लिखा है उसको ओपन करें

- card status पर क्लिक करने के बाद आपने अपना ECHS कार्ड बनवाते समय जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया था या ECHS कार्ड बनवाने के लिए आपने जो मोबाइल नंबर दिया था उस मोबाइल नंबर को आपको इसमें डालना है जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है और show status पर क्लिक करना है ,आपने कार्ड का डाटा आपके सामने दिखाई देगा

- जैसे ही आप show status पर क्लिक करेंगे आपको अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस दिखाई देगा


- आप अपने एप्लीकेशन के status में निम्न बातें चेक आकर सकते है
- आपका ई मेल वेरिफ़िएड है?
- आपका मोबाइल नंबर वेरफेड है?
- आपकी सभी डिटेल्स अपडेट है ?
- आपकी एप्लीकेशन आपके रिकॉर्ड से वेरिफ़िएड हो गयी है ,कोई ऑब्जरवेशन तो नहीं आया है?
- पेमेंट जो आपने किया था वो पेमेंट ECHS बनाने वाली एजेंसी को मिल गया है ?
- वेरिफिकेशन प्रोसेस का स्टेटस क्या है ?
- कार्ड प्रिंट हो गए है या नहीं। और कार्ड के ऊपर आपके और आपके dependent के नाम सही प्रिंट हुए है या नहीं
- आपके ECHS कार्ड dispatch हो गए है या नहीं।
- आपके कार्ड आपके रीजनल सेण्टर में receive हो गए है या नहीं
- आपके कार्ड आपके स्टेशन हेड क्वार्टर में पहुँच गए है या नहीं
- और जब आपके कार्ड स्टेशन हेड क्वार्टर में पहुँच जायेंगे तो स्टेशन हेड क्वार्टर आपके मोबाइल पर एक OTP भेजेगा और अपना उत्प नजदीकी पॉली क्लिनिक में बताकर आप अपने कार्ड collect कर सकते है।
- FAQ
Table of Contents
ECHS कार्ड को एप्लीकेशन हमें कहाँ से डाउनलोड करे?
आप ECHS beneficiries एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है।
अपना ECHS कार्ड कहाँ से बनवाऊँ ?
यदि आप अभी सेना से रिटायर्ड हो रहे है और आपने अपना ECHS कार्ड नहीं बनाया है और आपको अपना ECHS कार्ड बनवाना है तो आपको कहीं परेशां होने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने निम्न डाक्यूमेंट्स के साथ हमें संपर्क कर सकते है।
आपको ECHS कार्ड बनवाने के लिए निम्न कागजातों की आवश्यकता पड़ेगी
- आपका खुद का आधार कार्ड नंबर
- आपकी सर्विस की पूरी डिटेल्स ( आर्मी नंबर ,ज्वाइन डेट ,रिटायर्ड डेट ,रैंक ,यूनिट , रिकॉर्ड , ETC .)
- आपका पैन कार्ड नंबर
- आपका बैंक अकाउंट नंबर IFSC कोड के साथ
- आपका पासपोर्ट साइज फोटो लाल बैकग्राउंड के साथ
- आपका ब्लड ग्रुप
- आपके सभी DEPENDANT के आधार कार्ड नंबर ,ब्लड ग्रुप ,पासपोर्ट साइज फोटो ,जन्म तिथि ,( सभी डिटेल्स आपके सेना के रिकॉर्ड के अनुसार होनी चाहिए )
- पत्नी का ECHS कार्ड बनवाने के लिए पत्नी का पैन कार्ड नंबर
- आपका PPO की कॉपी
- आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी
- आप सभी डिटेल्स हमें 9414843941 पर व्हाटस एप्प द्वारा या हमारे ईमेल आई डी gsksolution21@gmail.com पर मेल द्वारा भेजने होंगे

आप अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया विडियो भी देख सकते है।
आपको यह जानकारी कैसी लगी ,कृपया आप अपने विचार निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में देकर जरूर बताये ,और आप यहाँ जानकारी अपने सभी एक्स सर्विस मैन भाइयों के साथ जरूर शेयर करें जिस से वो भी परेशां नहीं हो और घर बैठे ही अपने ECHS कार्ड का स्टेटस चेक कर सके.
- नौकरीगुरु के टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें : Join Our Telegram Channel
- नौकरी गुरु के Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें : Naukariगुरु
- नौकरी गुरु के Facebook Page को लाइक करें : Naukariगुरु
- नौकरी गुरु को Twitter पर फॉलो करें : Naukariगुरु
- नौकरी गुरु के Whats app ग्रुप को ज्वाइन करें : Naukariगुरु
- नौकरी गुरु को instagram पर फॉलो करें : Naukariगुरु
