उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने कैंप असिस्टेंट के पदों पर विज्ञापन सं० 05/VSA/2022/AE/CIVIL उ०प्र० पावर कॉरपोरेशन लि० एवं उसके सहयोगी वितरण निगमों हेतु समूह ‘ग’ के अन्तर्गत Asistant Engineer के निम्नलिखित श्रेणीवार रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से प्रतियोगात्मक परीक्षा द्वारा चयन हेतु निर्धारित अर्हता रखने वाले भारतीय नागरिकों से आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आमंत्रित हैं.

Table of Contents

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने किन पदों पर आवेदन माँगा है ?

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन माँगा है।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में असिस्टेंट इंजीनियर के कितने पद है ?

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में असिस्टेंट इंजीनियर के 14 पद है जिनका वितरण निम्न प्रकार है।

पद कोड़पद का नामअनारक्षितआर्थिक रूप से कमजोर वर्गअन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति
14 सहायक इंजीनियर 06 01 05 02 00

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में असिस्टेंट इंजीनियर का वेतनमान क्या होगा ?

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक इंजीनियर का वेतन मान 59600 रूपये होगा एवं अन्य भत्ते उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि० में लागू नियमानुसार देय होगें।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक इंजीनियर के पद के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होगी?

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक इंजीनियर के लिए शैक्षिक योग्यता निम्न होनी चाहिए :

(क) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग स्नातक की उपाधि

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक इंजीनियर के लिए उम्र सीमा क्या रहेगी ?

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक इंजीनियर सहायक के लिए उम्र सीमा

दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम – 21 वर्ष एवं अधिकतम – 40 वर्ष । 6- आयु में अनुमन्य छूटः- (क) अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को, जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं, को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष छूट अनुमन्य होगी।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक इंजीनियर की परीक्षा कब होगी ?

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक इंजीनियर की परीक्षा जुलाई 2022 माह के तृतीय सप्ताह में होगी

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक इंजीनियर के परीक्षा केंद्र कहाँ होंगे ?

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक इंजीनियर की परीक्षायें यथासंभव लखनऊ, मेरठ, नोयडा, आगरा एवं वाराणसी शहरों में होगी। अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर अथवा विशेष परिस्थितियों में परीक्षा के स्थान को बदला अथवा घटाया/बढ़ाया जा सकता है। 

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक इंजीनियर में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक इंजीनियर में आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून 2022 है

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक इंजीनियर के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक इंजीनियर के लिए आवेदन शुल्क एवं प्रोसेसिंग चार्जेज अप्रतिदेय (Non Refundable) है। |

1. | उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थी हेतु Rs. 826/- प्रति आवेदन (जी0एस0टी0 सहित) |

2. अनारक्षित एवं आर्थिक रूप यो कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी हेतु Rs. 1180/- प्रति आवेदन (जी0एस0टी0 सहित)

(1) आवेदन शुल्क एवं प्रोसेसिंग चार्जेज नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / पेमेंट गेटवे अथवा स्टेट बैंक आफ इंडिया के चालान के माध्यम से जमा होगा, इसके अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से आवेदन शुल्क जमा नहीं होगा एवं जमा करने की विधि वेबसाइट www.uppcl.org पर उपलब्ध है। बैंक चार्जेज अभ्यर्थी द्वारा अलग से देय होंगे।

(2) आवेदन शुल्क एवं प्रोसेसिंग चार्जेज के मद में जमा की गयी धनराशि किसी भी दशा में न तो वापस की जायेगी और न ही स्थानान्तरित अथवा किसी अग्रिम चयन हेतु सुरक्षित की जायेगी।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक इंजीनियर के लिए आवेदन कैसे करें ? आवेदन कैसे करें ?

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक इंजीनियर के लिए आवेदन वेबसाइट www.uppcl.org को खोलें एवं टैब “APPLY ONLINE AGAINST ADVT NO.- 05/VSA/2022/AE /CIVIL ” पर क्लिक करें तथा नये वेबपेज पर How to Apply पर क्लिक कर प्रक्रिया को समझे। 13. प्रवेश पत्र:- लिखित परीक्षा(CBT) तथा दक्षता परीक्षा (टंकण एवं आशुलेखन) हेतु प्रवेश पत्र को अभ्यर्थी द्वारा वेबसाइट www.uppcl.org से डाउनलोड करना होगा तथा इसकी सूचना आवेदन पत्र में दिये गये रजिस्टर्ड मोबाइल नं0 पर SMS एवं रजिस्टर्ड ई-मेल पर मेल द्वारा प्रेषित की जायेगी। प्रवेश पत्र डाक द्वारा प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थियों को सुझाव दिया जाता है कि वे अपना रजिस्टर्ड ई-मेल एवं मोबाइल नम्बर को अन्तिम परीक्षाफल निर्गत होने तक सजीव रखें। परीक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण सूचना इन्हीं के माध्यम से प्रेषित की जायेगी।

आवेदन 25 मई 2022 से शुरू होंगे

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में शिविर सहायक का नोटिफिकेशन कहाँ देखें ?

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में शिविर सहायक का नोटिफिकेशन नीचे देखें

  •  नौकरीगुरु के टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें : Join Our Telegram Channel
  • ·  नौकरी गुरु के Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें : Naukariगुरु
  • ·   नौकरी गुरु के Facebook Page को लाइक करें : Naukariगुरु
  • ·   नौकरी गुरु को Twitter पर फॉलो करें : Naukariगुरु
  • ·   नौकरी गुरु के Whats app ग्रुप को ज्वाइन करें : Naukariगुरु
  • ·  नौकरी गुरु को instagram पर फॉलो करें : Naukariगुरु
  • ·  नौकरी गुरु के Facebook Group को Join करें : Naukariगुरु

By gsksolution21

Naukariguru.com is providing all information regarding all govt. jobs , bank jobs ,defence jobs ,railway jobs , and public sector company jobs on time with all notifications ,admit card ,results. all information you will get on our website on time with trustable information.

Leave a Reply