
रेलवे ने RRB NTPC की CBT-2 यानि की द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए सिटी स्लिप ,शिफ्ट और ट्रवेल पास के लिए नोटिसफिकेशन जारी कर दिया है। यह परीक्षा फरवरी 2022 में होने वाली थी लेकिन अभ्यर्थियों के हंगामे के बीच परीक्षा को रद्द्द करके दुबारा प्रथम चरण के रिजल्ट की समीक्षा की गयी और दुबारा से रिजल्ट जारी किया गया और अब ये परीक्षा लेवल -4 और लेवल – 6 की परीक्षा के सिटी स्लिप और ट्रवेल पास के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
यदि आप रेलवे की RRB NTPC की द्वितीय चरण देने वाले है तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपनी सिटी स्लिप ,अपनी शिफ्ट और ट्रवेल पास के लिए क्लिक कीजिये और अपनी परीक्षा की सिटी और शिफ्ट की जानकारी लीजिये
Table of Contents