Table of Contents

Join Territorial Army as An Officer

   

भारतीय प्रादेशिक सेना दे रही है मौका आपको सेना में अधिकारी बनने का तो आवेदन करों
और बनो सेना में अधिकारी , अपना देश प्रेम और अपने जूनून को दीजिये एक नई दिशा
और कीजिये देश सेवा प्रादेशिक सेना में अधिकारी बनकर।

Territorial Army में अधिकारी की कुल वैकेंसी कितनी है ?

Territorial Army में अधिकारी की कुल वैकेंसी 13  है जो नीचे  दी गयी है 


कुल वैकेंसी = पुरुष - 12,  महिला -01 

Territorial Army में अधिकारी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

Territorial Army में अधिकारी बनने के लिए शैक्षिक  योग्यता क्या होनी चाहिए ?

Territorial Army में अधिकारी बनने के लिए स्नातक /ग्रेजुएट या समकक्ष होना चाहिए। 

Territorial Army में अधिकारी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

नागरिकता :

पुरुष और महिला दोनों ही भारत की नागरिक होनी चाहिये। 

उम्र सीमा : 

उम्र आवेदन के आखिरी तारीख 30 जुलाई 2022 को 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

Territorial Army में अधिकारी बनने के लिए लिखित परीक्षा कब होगी ?

Territorial Army में अधिकारी बनने के लिए लिखित परीक्षा 25 सितम्बर 2022 को होगी 

Territorial Army में अधिकारी बनने के लिए लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र और परीक्षा का समय क्या होगा ?

Territorial Army में अधिकारी बनने के लिए लिखित परीक्षा का समय और प्रश्नपत्र नीचे  दी गयी सारणी  के अनुसार होगा। 

Paper

Subject

Time Allotted

Numbers of Questions

Marks

I

Part – 1 Reasoning

2 hrs

50

50

Part – 2 Elementary Mathematics

50

50

II

Part – 1 General Knowledge

2 hrs

50

50

Part – 2 English

50

50

Territorial Army में अधिकारी की रैंक अनुसार सैलरी कितनी होगी ?

Territorial Army में अधिकारी की रैंक अनुसार सैलरी नीचे  दी गयी सारणी  के अनुसार होगी। 

RANK

LEVEL

PAY MATRIX

Military Service Pay

LIEUTENANT

Level 10

56,100 – 1,77,500

15500/-

CAPTAIN

Level 10A

61,300 – 1,93,900

15500/-

MAJOR

Level 11

69,400 – 2,07,200

15500/-

LT COLONEL

Level 12A

1,21,200 – 2,12400

15500/-

COLONEL

Level 13

1,30,600 – 2,15,900

15500/-

BRIGADIER

Level 13A

1,39,600 – 2,17,600

15500/-

Territorial Army में अधिकारी बनने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ?

 

Territorial Army में अधिकारी बनने के लिए आवेदन निम्न प्रकार करें।


आवेदन पत्र IAF(TA) -9 (संशोधित) भाग -2 से डाउनलोड किया जाना है। www.jointerritorialarmy.gov.in और इसे अपने हाथ से लिखकर भरें।
(बी) सभी शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (मैट्रिक के बाद)।
(सी) एक पंजीकृत एमबीबीएस डॉक्टर से नवीनतम शारीरिक फिटनेस प्रमाण पत्र।
(डी) फोटोग्राफ के साथ पहचान प्रमाण की प्रति (वोटर आईडी/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।
(ई) अधिवास / आवासीय प्रमाण।
(च) उम्र के प्रमाण के लिए प्रमाण पत्र (मैट्रिक / सीनियर सेकेंडरी मार्कशीट और जन्म तिथि के सत्यापन के लिए प्रमाण पत्र)।
(छ) केंद्र सरकार / केंद्र शासित प्रदेश / राज्य / अर्ध सरकारी / निजी क्षेत्र में कार्यरत उम्मीदवारों द्वारा सेवा प्रमाण पत्र नीचे दिए गए प्रारूप के अनुसार वेतन प्रमाण पत्र और विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ प्रधान कार्यालय द्वारा प्रमाणित।
(ज) स्व-नियोजित उम्मीदवारों को न्यूनतम मूल्य के गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर एक शपथ पत्र जमा करना आवश्यक है, जिसमें रोजगार की प्रकृति और वार्षिक आय के साथ-साथ पैन कार्ड और स्व-प्रमाणित चरित्र प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी भी हो।
(जे) जिन उम्मीदवारों के नाम दस्तावेजों में भिन्न हैं, उन्हें सही नाम दिखाते हुए भारत/राज्य की राजपत्र अधिसूचना की प्रति या अखबार की कटिंग द्वारा समर्थित एक हलफनामा प्रस्तुत करना चाहिए।
(के) उपयुक्त प्राधिकारी (यानी आयकर राजस्व विभाग / मजिस्ट्रेट / नियोक्ता) से नवीनतम आय प्रमाण।
(एल) पैन कार्ड की प्रति।
(एम) आधार कार्ड की प्रति।
(एन) दायर नवीनतम आयकर रिटर्न (आईटीआर) की प्रति।
(ओ) रेलवे के कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड द्वारा प्रमाणित अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।

www.jointerritorialarmy.gov.in के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार ही आवेदन करें।

Territorial Army का जॉब नोटिफिकेशन कहाँ से डाउनलोड करें ?

Territorial Army का जॉब नोटिफिकेशन नीचे  दिए गए चित्र पर क्लिक करके  डाउनलोड करें। 

Territorial Army में अधिकारी बनने के लिए आवेदन कैसे करें ?

Territorial Army में अधिकारी बनने के लिए आवेदन नीचे  दिए गए Apply  NOW पर जाकर करें?

 
  • नौकरीगुरु के टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें : Join Our Telegram Channel
  • नौकरी गुरु के Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें : Naukariगुरु
  •  नौकरी गुरु के Facebook Page को लाइक करें : Naukariगुरु
  •  नौकरी गुरु को Twitter पर फॉलो करें : Naukariगुरु
  •  नौकरी गुरु के Whats app ग्रुप को ज्वाइन करें : Naukariगुरु
  • नौकरी गुरु को instagram पर फॉलो करें : Naukariगुरु
  • नौकरी गुरु के Facebook Group को Join करें : Naukariगुरु

By gsksolution21

Naukariguru.com is providing all information regarding all govt. jobs , bank jobs ,defence jobs ,railway jobs , and public sector company jobs on time with all notifications ,admit card ,results. all information you will get on our website on time with trustable information.

Leave a Reply