
Table of Contents
अब भूतपूर्व सैनिको को भी मिलेगा दो बच्चों के लिए 24000 रूपये शिक्षा भत्ता
यदि आप भूतपूर्व सैनिक है या सैनिक की विधवा है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है , केंद्र सरकार दे रही है भूतपूर्व सैनिकों को चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस ,इसके लिए आपको करना होगा ऑनलाइन अप्लाई। केंद्र सरकार भूतपूर्व सैनिको को उनके दो बच्चों के लिए दे रही है शिक्षा भत्ता ,जिसके अंतर्गत एक बच्चे को 1000 रूपये प्रति महीने के हिसाब से एक वर्ष के 12000 रूपये और दो बच्चों के लिए 24000 रूपये एक साल के मिलेंगे।
CEA या चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस के लिए कहाँ करना होगा आवेदन ?
इसके लिए आपको केंद्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड की वेबसाइट www.ksb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

भूतपूर्व सैनिको को चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस लेने के लिए किन किन कागजातों की आवश्यकता होगी?
भूतपूर्व सैनिको को बच्चो का शिक्षा भत्ता (children education allowance ) लेने के लिए निम्न (documents ) कागजातों की आवश्यकता होगी।
- भूतपूर्व सैनिक का PPO की कॉपी
- भूतपूर्व सैनिक की डिस्चार्ज बुक के सभी पेज की कॉपी
- भूतपूर्व सैनिक का मोबाइल नंबर
- ई मेल आई डी
- भूतपूर्व सैनिक का पासपोर्ट साइज फोटो
- भूतपूर्व सैनिक का आधार कार्ड की दोनों तरफ की कॉपी
- भूतपूर्व सैनिक के एक्स सर्विस मैन आई डी कार्ड की दोनों तरफ की कॉपी
- भूतपूर्व सैनिक को जिस बैंक खाते में (CEA ) बच्चों के पधार का अलाउंस लेना है उस बैंक खाते की पासबुक के फ्रंट पेज की कॉपी या कैंसिल चेक की कॉपी
- डिस्चार्ज बुक में जिस पेज पर बच्चों के पार्ट II आर्डर या फॅमिली डिटेल्स है उस पेज की कॉपी
- एक NOC ( जिसमें लिखा हो की आपने किसी दूसरी संस्था से बच्चो की शिक्षा का खर्च क्लेम नहीं किया गया है
- अपने बच्चों की मार्कशीट की कॉपी ( जिस क्लास को अभी बच्चे पास करके आये है )

NOC का फॉर्मेट में क्या लिखा होना चाहिए ?
NOC का फॉर्मेट आपको नीचे दिखाया गया है

भूतपूर्व सैनिको की चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस की ऑनलाइन एप्लीकेशन को कौन कौन एप्रूव्ड करता है ?
भूतपूर्व सैनिको की चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस एप्लीकेशन आपको ऑनलाइन फाइल करनी है और सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है जब आप आवेदन को अपलोड कर देते है और सबमिट कर देते है तो आपका आवेदन निम्न कार्यालय में ऑनलाइन जाता है
- जिला सैनिक कल्याण बोर्ड
- राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड
- केंद्रीय सैनिक कल्याण बॉर्ड
जब आपका आवदेन सभी जगह एप्रूव्ड हो जाता है फिर यह armed फ्लैग फण्ड में जाती है और वहां से आपका एजुकेशन अलाउंस रीलीज़ होता है जिसका मैसेज आपके मोबाइल पर निम्न तरीके से आएगा

आप हमसे हमारे Whats app पर भी संपर्क कर सकते है

आप हमारी वेबसाइट www.gsksolutions.in पर विजिट कर सकते है