Table of Contents
भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका देश सेवा करने के लिए स्पेशल टेक्निकल एंट्री 2022
यदि आप भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं तो आप स्पेशल एंट्री के अंतर्गत आवेदन कर सकते है आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं है आप 10+2 पास टेक्निकल एंट्री के लिए मैथ साइंस से 10+2 के साथ 60%+ होना अनिवार्य है।
Add Your Heading Text Here
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की तिथि शुरू :22/08/2022
आवेदन की अंतिम तिथि 21 /09/2022
आवेदन शुल्क जमा करने की आखरी तारीख : 21/09/2022
प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि :जल्दी सूचित किया जायेगा
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : जल्दी सूचित किया जायेगा
मुख्य परीक्षा की तिथि : जल्दी सूचित किया जायेगा
आवेदन शुल्क
सामान्य/अन्य राज्य : शून्य
अन्य पिछड़ा वर्ग /आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग :शून्य
अनुसचित जाति /अनुसूचित जनजाति /विकलांग : शून्य
आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है
भारतीय सेना में तकनीकी एंट्री के लिए उम्र सीमा
पहली बार उम्मीदवार की आयु 16½ वर्ष से कम और 19½ वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
महीने का दिन जिसमें पाठ्यक्रम शुरू होने वाला है यानी उम्मीदवार को नहीं होना चाहिए
02 जुलाई 2003 से पहले पैदा हुए और 01 जुलाई 2006 के बाद नहीं (दोनों दिन सम्मिलित)
भारतीय सेना में तकनीकी एंट्री के लिए शैक्षिक योग्यता
- केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने 10+2 परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 60% अंक मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड इस प्रविष्टि के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। के लिए पात्रता शर्त विभिन्न राज्य/केंद्रीय बोर्डों के PCM प्रतिशत की गणना अंकों के आधार पर होगी केवल बारहवीं कक्षा में प्राप्त किया।
-
उम्मीदवार को जेईई (मेन्स) 2022 . में उपस्थित होना चाहिए
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- भारतीय सेना की तकनीकी स्पेशल Entry 548 के लिए आवेदन करने से पहले भारतीय सेना की तकीनीकी स्पेशल Entry 48 के द्वारा जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े। जिसके अंतर्गत आप आवेदन 22 अगस्त 2022 से 21 सितम्बर 2022 के मध्य कर सकते है।
- आवश्यक डाक्यूमेंट्स और दस्तावेजों को स्कैन कर ले और नोटिफिकेशन के अनुसार दी गयी साइज में पोर्टल पर आवेदन करें
- आवेदन करते समय नाम ,जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता को दुबारा जरूर जाँच ले और आखिरी SUBMISION से पहले पूरा फॉर्म जाँच करने के बाद सबमिट करें
- नोटिफिकेशन के अनुसार आप आवेदन शुल्क जमा करे
- और अपनी एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट आउट जरूर ले लेवें
महत्वपूर्ण जरूरी लिंक
Indian Army Technical SPecial Entry Notification
Apply Online
टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें
हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें
- नौकरीगुरु के टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें : Join Our Telegram Channel
- नौकरी गुरु के Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें : Naukariगुरु
- नौकरी गुरु के Facebook Page को लाइक करें : Naukariगुरु
- नौकरी गुरु को Twitter पर फॉलो करें : Naukariगुरु
- नौकरी गुरु के Whats app ग्रुप को ज्वाइन करें : Naukariगुरु
- नौकरी गुरु को instagram पर फॉलो करें : Naukariगुरु
- नौकरी गुरु के Facebook Group को Join करें : Naukariगुरु
Related
Spread the love