विश्व यूनानी दिवस प्रति वर्ष 11 फरवरी 2022 को हाकिम अजमल खान के जन्म दिन पर मनाया जाता है

विश्व यूनानी दिवस 11 फरवरी 2017  से हाकिम अजमल खान के जन्मदिन के दिन से शुरू किया गया ,इस वर्ष 6th  यूनानी दिवस मनाया  गया। 

भारत में यूनानी चिकित्स्या  के जनक हाकिम अजमल खान को माना  जाता है इसलिए हाकिम अजमल खान के जन्म दिवस को ही विश्व यूनानी दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

 

हकीम अजमल ख़ान या अजमल ख़ान (1868-1927)

हकीम अजमल ख़ान साहिब का जन्म 1863 में हुआ था। अजमल ख़ान के पूर्वज, जो प्रसिद्ध चिकित्सक थे, भारत में मुग़ल साम्राज्य के संस्थापक बाबर के शासनकाल में भारत आए थे। हकीम अजमल ख़ान के परिवार के सभी सदस्य यूनानी हकीम थे। उनका परिवार मुग़ल शासकों के समय से चिकित्सा की इस प्राचीन शैली का अभ्यास करता आ रहा था। वे उस ज़माने में दिल्ली के रईस के रूप में जाने जाते थे। उनके दादा हकीम शरीफ ख़ान मुग़ल शासक शाह आलम के चिकित्सक थे और उन्होंने शरीफ मंजिल का निर्माण करवाया था, जो एक अस्पताल और महाविद्यालय था जहाँ यूनानी चिकित्सा की पढ़ाई की जाती थी।

हकीम अजमल ख़ान को 1892 में रामपुर के नवाब का प्रमुख चिकित्सक नियुक्त किया गया. कोई भी प्रशस्ति हकीम साहेब की लिए बहुत बड़ी नहीं है, उन्हें “मसीहा-ए-हिंद” और “बेताज बादशाह” कहा जाता था

एक यूनानी चिकित्सक और भारतीय मुस्लिम राष्ट्रवादी राजनेता एवं स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्हें बीसवीं शताब्दी के आरम्भ में दिल्ली में तिब्बिया कॉलेज की स्थापना करके भारत में यूनानी चिकित्सा का पुनरुत्थान करने के लिए जाना जाता है और साथ ही एक रसायनज्ञ डॉ॰ सलीमुज्ज़मन सिद्दीकी को सामने लाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है जिनके यूनानी चिकित्सा में उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण चिकित्सीय पौधों पर किये गए आगामी शोधों ने इसे एक नई दिशा प्रदान की थी।. वे गाँधी जी के निकट सहयोगी थे। उन्होने असहयोग आन्दोलन (सत्याग्रह) में भाग लिया था, खिलाफत आन्दोलन का नेतृत्व किया था, साथ ही वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी निर्वाचित हुये थे, तथा 1921 में अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के सत्र की अध्यक्षता भी की थी।.

वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बनने वाले पांचवें मुस्लिम थे।

वे जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संस्थापकों में से एक थे और 1920 में इसके कुलाधिपति बने तथा 1927 में अपनी मृत्यु तक इसी पद पर बने रहे

भारत का केंद्रीय यूनानी चिकित्स्या  अनुसन्धान संस्थान -हैदराबाद  

भारत के आयुष मंत्री – सर्वानंद सोनेवाल
A-Ayurveda
Y- Yoga and Naturopathy 
U-Unani
S-Siddha
H-Homoeopathy
 
 

By gsksolution21

Naukariguru.com is providing all information regarding all govt. jobs , bank jobs ,defence jobs ,railway jobs , and public sector company jobs on time with all notifications ,admit card ,results. all information you will get on our website on time with trustable information.

Leave a Reply