रेलवे भर्ती बोर्ड ने की RRB NTPC की CBT 2 की परीक्षा रद्द ,उच्च स्तरीय समिति का किया गठन ,उम्मीद वारों को दिया 3 सप्ताह का समय

26 जनवरी 2022 को रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC की CBT 2 की परीक्षा को रद्द कर दिया है क्यूंकि छात्रों और उम्मीदवारों ने उग्र आंदोलन शुरू कर दिया है और ट्रेन को जला दिया और काफी हिंसक घटनाये होने लगी जिस से रेलवे बोर्ड ने परीक्षा को रद्द करते हुए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है जो RRB NTPC के रिजल्ट और शॉर्टलिस्ट करने और उम्मीदवारों के सुझावों और शिकायतों के आधार पर जाँच करके उसकी रिपोर्ट 4 मार्च 2022 को रेलवे भर्ती बोर्ड को सौंपेगी और उसके बाद ही RRB NTPC और RRC CBT 1 की परीक्षा आयोजित की जाएगी

रलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा प्रकाशित किया गया नोटिफिकेशन निम्न है

अत: आप सभी उम्मीदवार और छात्रों से निवेदन है की आप अपने सुझाव और शिकायत निम्न मेल पर मेल द्वारा भेजे

मेल आई डी है rrbcommittee@railnet.gov.in

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 16 फरवरी 2022 तक का समय दिया है तब तक आप पाने सुझाव और शिकायत उच्च स्तरीय समिति को भेज सकते है।

By gsksolution21

Naukariguru.com is providing all information regarding all govt. jobs , bank jobs ,defence jobs ,railway jobs , and public sector company jobs on time with all notifications ,admit card ,results. all information you will get on our website on time with trustable information.

Leave a Reply