RRB NTPC Ajmer Result 2021 latest cutoff and notification: आर आर बी अजमेर रीजन का रिजल्ट रेलवे ने अपनी वेबसाइट www.rrbajmer.go.in प्रकाशित कर दिया है सिलेक्टेड कैंडिडेट्स अपनी लिस्ट और कट ऑफ चेक कर सकते है

आर आर बी बोर्ड की तरफ से NTPC परीक्षा के सभी स्टारों के रिजल्ट घोषित हो गए है जिसके क्रम में आर आर बी अजमेर ने भी अपनी वेबसाइट पर NTPC के परिणाम घोषित कर दिए है ,आपने यदि NTPC की परीक्षा में भाग लिया था तो आप भी अपनी परीक्षा के परिणाम वेबसाइट पर जाकर देख सकते है

www.rrbajmer.gov.in

RRB Ajmer NTPC Result 2021 @www.rrbajmer.gov.in: Railway Recruitment Board Non Technical Popular Category, RRB NTPC Result 2021 जारी किया जा चुका है। धीरे धीरे करके सभी जोनो के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं, अब आप यहां से अजमेर रीजन का भी रिजल्ट देख सकते हैं।

आरआरबी की ओर से अलग अलग जोनो के लिए एनटीपीसी परीक्षा के नतीजे जारी किए जा रहे ​हैं, इसी बीच अजमेर रीजन का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे लिंक से रिजल्ट कर सकेंगे। हालांकि आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbajmer.gov.in है, लेकिन यह ओवरलोड के कारण हैंग चल रही है। उम्मीदवार अजमेर रीजन का रिजल्ट देखने के लिए नीचे देखें।

रेलवे भर्ती बोर्ड क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा लिपिक, सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वाणिज्यिक अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर आदि पदों पर भर्ती के लिए सीबीटी1 का रिजल्ट जोन के अनुसार, जारी कर रहा है। इस भर्ती अभियान के जरिये गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों के तहत 35281 रिक्तियों को भरा जाएगा। 1.25 करोड़ से अधिक योग्य उम्मीदवारों के लिए भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों और उत्पादन इकाइयों में  आरआरबी एनटीपीसी 2021 सीबीटी -1 परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी जारी की गई थी और उम्मीदवार 16 से 23 अगस्त 2021 तक अपने प्रश्न पत्र, प्रतिक्रियाएं और उत्तर कुंजी देख सकते थे।

RRB Ajmer NTPC Result Link (आरआरबी अजमेर एनटीपीसी परिणाम लिंक)
How to check RRB Ajmer NTPC CBT 1 Exam Result 2021

  • आरआरबी अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट rrbajmer.gov.in/ResultType.aspx पर जाएं।
  • अजमेर क्षेत्र के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 परिणाम 2021 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • आरआरबी एनटीपीसी परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें।
  • योग्य उम्मीदवारों की सूची दिखाई जाएगी। अब, “Ctrl+F” दबाएं और अपना रोल नंबर दर्ज करें।
  • यदि आपका रोल नंबर सूची में है, तो आपने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -2 परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।
  • आगे जरूरत पड़ सकती है, इसलिए परिणाम का पीडीएफ डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें।

Direct link for Click here – Result of CBT-1 for shortlist for 2nd Stage under CEN 01/2019 (NTPC)

इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए rrbajmer.gov.in पर जा सकते हैं।

अजमेर रीजन के उम्मीदवारों की कट ऑफ की लिस्ट हमने आपके लिए नीचे दी है आप यहाँ अपनी कट ऑफ भी चेक कर सकते है

सबसे पहले लेवल -6 के उम्मीद वालों की जिसमें सबसे पहले है वाणिज्यिक प्रशिक्षु (CA )

स्टेशन मास्टर

senior commercial cum ticket clerk

Senior Clerk cum Typist

Junior Accountant Assistant cum typist

Goods Guard

Commercial Cum Ticket Clerk

Train Clerk

Junior clerk cum typist

Account clerk cum typist

उपर सभी पोस्ट की पोस्ट वाइज कट ऑफ दी गयी है उम्मीदवार अपनी कट ऑफ देख सकते है जो उम्मीदवार पास हो गए है उनके लिए शुभकामनाये और आपसे अनुरोध है की CBT 2 की तैयारी करें और रेलवे में अपना सिलेक्शन पाए।

By gsksolution21

Naukariguru.com is providing all information regarding all govt. jobs , bank jobs ,defence jobs ,railway jobs , and public sector company jobs on time with all notifications ,admit card ,results. all information you will get on our website on time with trustable information.

Leave a Reply