भारतीय सेना के राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सेना के विभिन्न पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे है , विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता दसवीं /बारहवीं पास मांगी गयी है ,राजपूत रेजिमेंट में काफी वर्षों बाद इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।

Table of Contents

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में की किन पदों के लिए होगी भर्ती /

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में क्लर्क ,धोबी ,कुक ,बार्बर ,वाशरमैन ,सफाईवाला ,एवं अन्य पदों पर भर्ती।

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में इन पदों के लिए उम्र सीमा क्या होगी ?

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में इन पदों के लिए उम्र 18-25 वर्ष होगी।

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए ?

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता दसवीं / बारहवीं पास होगी।

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन ?

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे है।

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 मई 2022 है.

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के लिए वेतनमान क्या होगा ?

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के लिए वेतनमान 18000-56900 रहेगा।

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में पदों की संख्या क्या है ?

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में पदों की संख्या नीचे दी गयी है।

पदों की संख्यापद का नाम आयुवेतनमान     योग्यता  
 01माली18-2518000-56900दसवीं पास  
 01  सफाईवाला18-2518000-56900दसवीं पास  
 012टेलर18-2518000-56900दसवीं पास और टेलरिंग का अनुभव  
 09कुक18-2518000-56900दसवीं पास और  कुकिंग कार्य का अनुभव  
 06बार्बर18-2518000-56900दसवीं पास और  बार्बर  कार्य का अनुभव  
 02  बूट मेकर18-2518000-56900दसवीं पास और  सभी प्रकार के जूतों की मरम्मत का अनुभव  
 06वॉशर मैन 18-2518000-56900दसवीं पास और  मिलिट्री और सिविल कपड़ों को धोने का अनुभव  
 01लोअर डिवीज़न क्लर्क  18-2518000-56900 बारहवीं और कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइप में या हिंदी टाइप में  शब्द प्रति मिनिट  

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में आवेदन के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की प्रतियां संलग्न करनी है ?

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां संलग्न करनी है। मूल दस्तावेज आवेदन पात्र के साथ नहीं भेजने है केवल सत्यापित प्रतियां ही भेजे।

  • शैक्षिक या व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र ( सत्यापित कॉपी)
  • जन्म तिथि हेतु दसवीं या अन्य शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र।
  • 2 स्वंय के पते लिखे लिफाफे जिन पर 25-25 रूपये के डाक टिकट लगे हों।
  • जाति प्रमाण पात्र की प्रतिलिपि (आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए )
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि किसी पद से संबंधित अनुभव हो तो )
  • आधार कार्ड की प्रतिलिपि
  • EWS/ भूतपूर्व सैनिक होने पर संबंधित प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में पदों पर आवेदन कैसे करें ?

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में पदों पर आवेदन करते समय निम्न निर्देशों का पालन करें।

  1. आवेदन वाले लिफाफे पर Application for the post of ____________ Category ____ तथा अपना नाम ,पिता का नाम और पता अवश्य लिखे
  2. आवेदन पत्र के सभी कॉलम अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में साफ सुथरा तरीके से भरे जायेंगे।
  3. प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन परता भरने होंगे
  4. आवेदन पत्र में किसी प्रकार की कटाई या ओवर राइटिंग ना करें।

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में आवदेन किस पते पर भेजें ?

राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के लिए आवेदन निम्न पते पर 30 मई 2022से पहले भेजे।

Quartermaster ,

The Rajput Regiment Center,Fatehgarh-209601(U.P.)

By gsksolution21

Naukariguru.com is providing all information regarding all govt. jobs , bank jobs ,defence jobs ,railway jobs , and public sector company jobs on time with all notifications ,admit card ,results. all information you will get on our website on time with trustable information.

Leave a Reply