भारतीय सेना के राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सेना के विभिन्न पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे है , विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता दसवीं /बारहवीं पास मांगी गयी है ,राजपूत रेजिमेंट में काफी वर्षों बाद इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।
Table of Contents
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में की किन पदों के लिए होगी भर्ती /
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में क्लर्क ,धोबी ,कुक ,बार्बर ,वाशरमैन ,सफाईवाला ,एवं अन्य पदों पर भर्ती।
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में इन पदों के लिए उम्र सीमा क्या होगी ?
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में इन पदों के लिए उम्र 18-25 वर्ष होगी।
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए ?
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता दसवीं / बारहवीं पास होगी।
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन ?
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे है।
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 मई 2022 है.
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के लिए वेतनमान क्या होगा ?
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के लिए वेतनमान 18000-56900 रहेगा।
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में पदों की संख्या क्या है ?
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में पदों की संख्या नीचे दी गयी है।
पदों की संख्या | पद का नाम | आयु | वेतनमान | योग्यता |
01 | माली | 18-25 | 18000-56900 | दसवीं पास |
01 | सफाईवाला | 18-25 | 18000-56900 | दसवीं पास |
012 | टेलर | 18-25 | 18000-56900 | दसवीं पास और टेलरिंग का अनुभव |
09 | कुक | 18-25 | 18000-56900 | दसवीं पास और कुकिंग कार्य का अनुभव |
06 | बार्बर | 18-25 | 18000-56900 | दसवीं पास और बार्बर कार्य का अनुभव |
02 | बूट मेकर | 18-25 | 18000-56900 | दसवीं पास और सभी प्रकार के जूतों की मरम्मत का अनुभव |
06 | वॉशर मैन | 18-25 | 18000-56900 | दसवीं पास और मिलिट्री और सिविल कपड़ों को धोने का अनुभव |
01 | लोअर डिवीज़न क्लर्क | 18-25 | 18000-56900 | बारहवीं और कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइप में या हिंदी टाइप में शब्द प्रति मिनिट |
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में आवेदन के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की प्रतियां संलग्न करनी है ?
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां संलग्न करनी है। मूल दस्तावेज आवेदन पात्र के साथ नहीं भेजने है केवल सत्यापित प्रतियां ही भेजे।
- शैक्षिक या व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र ( सत्यापित कॉपी)
- जन्म तिथि हेतु दसवीं या अन्य शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र।
- 2 स्वंय के पते लिखे लिफाफे जिन पर 25-25 रूपये के डाक टिकट लगे हों।
- जाति प्रमाण पात्र की प्रतिलिपि (आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए )
- अनुभव प्रमाण पत्र (यदि किसी पद से संबंधित अनुभव हो तो )
- आधार कार्ड की प्रतिलिपि
- EWS/ भूतपूर्व सैनिक होने पर संबंधित प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में पदों पर आवेदन कैसे करें ?
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में पदों पर आवेदन करते समय निम्न निर्देशों का पालन करें।
- आवेदन वाले लिफाफे पर Application for the post of ____________ Category ____ तथा अपना नाम ,पिता का नाम और पता अवश्य लिखे
- आवेदन पत्र के सभी कॉलम अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में साफ सुथरा तरीके से भरे जायेंगे।
- प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन परता भरने होंगे
- आवेदन पत्र में किसी प्रकार की कटाई या ओवर राइटिंग ना करें।
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में आवदेन किस पते पर भेजें ?
राजपूत रेजिमेंट सेण्टर में सभी पदों के लिए आवेदन निम्न पते पर 30 मई 2022से पहले भेजे।
Quartermaster ,
The Rajput Regiment Center,Fatehgarh-209601(U.P.)